चंदौली। चंदौली में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी नौ ब्लाकों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे। दो मई को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अधिसूचना जारी कर दी है। यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
पंचायत के सभी पदों ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 13 व 14 अप्रैल को नामांकन होगा। इसके लिए ब्लाक मुख्यालयों पर व्यवस्था की जाएगी। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 18 अप्रैल को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसके बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्नों का आवंटन कर दिया जाएगा। 26 अप्रैल को जिले के 868 मतदान केंद्रों के 2148 बूथों पर मतदान होगा। वहीं दो मई की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए ब्लाक स्तर पर केंद्र बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। इसकी जिम्मेदारी पुलिस के साथ 102 सेक्टर और 12 जोनल मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है।
1 minute read