fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बिहार तक पहुंच गई सीओ की दरियादिली की चर्चा, गुहार लेकर पहुंची युवती तो अनिरुद्ध सिंह ने कुछ ऐसे की मदद

चंदौली। सिंघम के नाम से मशहूर मुगलसराय सीओ के कामकाज व परोपकार के लिए किए गए कार्यों की चर्चा बिहार तक है। बिहार के भभुआ जिले के घमरिया गांव निवासी युवती सोशल मीडिया में सीओ के कार्यों की चर्चा सुनकर सोमवार को अलीनगर स्थित उनके दफ्तर पहुंची। सीओ अनिरूदध सिहं से मिलकर अपनी समस्या बताई। इस पर सीओ ने उसे 25 हजार रुपये की मदद की। साथ ही मोबाइल भी देने की बात कही।

 

घमरिया निवासी पूनम सिंह सोमवार की सुबह सीओ कार्यालय पहुंची। बताया कि सोशल मीडिया के जरिये उन्हें अनिरूद्ध सिंह के बारे में जानकारी मिली कि चंदौली में ऐसे अधिकारी हैं जो बेसहारा व लाचार बहनों के भाई की भूमिका निभाते हैं। युवती ने बताया कि उसके पिता विपिन बिहारी सिंह मंदबुद्धि हैं। मां किसी फैक्टरी में काम करती है। परिवार की माली हालत खस्ताहाल है। इस पर सीओ का दिल पसीज गया। उन्होंने युवती को 25 हजार रुपये का लिफाफा दिया। वहीं उपहार स्वरूप एक मोबाइल देने का भी भरोसा दिलाया। इसके लिए युवती ने सीओ को धन्यवाद दिया।

Back to top button