वाराणसी। वाहन के नंबर प्लेट पर छेड़छाड़ को लेकर तो सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकार तक सख्त है। लेकिन कुछ लोग भौकाल टाइट करने की अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे। परिवहन विभाग ने भी साफ कर दिया है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जगह कुछ भी लिखवाया तो दस हजार का जुर्माना तय है। ऐसे ही एक फैंसी नंबर प्लेट पर एसएसपी अमित पाठक की नजर पड़ गई। फिर अपने स्कार्ट के साथ उसे बड़ागांव थाने भिजवा दिया।
दरअसल एसएसपी बाबतपुर की तरफ जा रहे थे। बड़ागांव के बाबतपुर स्थित पुलिया के पास एक स्कार्पियो खड़ी थी जिसके नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर छोटे में लिखा गया था लेकिन अखिलेश यादव बड़े अक्षरों में अंकित था। फिर क्या था एसएसपी ने अपना वाहन रुकवा दिया। पता चला कि गाड़ी वाजिदपुर के किसी महाशय की है। एसएसपी ने चालक के साथ ही वाहन को भी थाने भिजवा दिया। जांच पड़ताल की गई तब पता चला कि गाड़ी का बीमा भी पिछले साल समाप्त हो चुका है। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।