fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में गेहूं खरीद पकड़ेगी रफ्तार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कराया बड़ी समस्या का समाधान

चंदौली। अन्नदाताओं के लिए राहत भरी खबर है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सकलडीहा एसडीएम के प्रयास से गेहूं खरीद के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जगी है। क्रय केंद्रों पर खरीदे गए गेहूं की समय से उठान नहीं होने पर व्यासनगर स्थित एफसीआई के गोदाम पर ट्रकों की अनलोडिंग में बेवजह बिलंब होने से खरीद प्रभावित हो रही थी। एसडीएम ने बुधवार को व्यासनगर गोदाम का निरीक्षण तो पता चला कि गोदाम पूरी तरह भरा हुआ है। लेकिन खरीद केंद्रों से वहां लगातार गाड़ियां भेजी जा रही थीं। इससे अनलोडिंग में दो से तीन दिन तक का समय लग जा रहा था।


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जिले के क्रय केंद्रों के खरीदा गया गेहूं अब व्यासनगर की बजाए रामनगर के 8000 एमटी क्षमता वाले गोदाम में डंप होगा। प्रतिदिन 25 से 30 ट्रक ढुलाई के काम में लगेंगे। अब किसी को ट्रक को अनलोडिंग के लिए 24 घंटे से अधिक इंतजार नहीं करना होगा। बताया कि गेहूं खरीद केंद्रों पर खरीद नहीं होने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। पड़ताल की गई तो पता चला कि खरीद केंद्रों से गेहूं के उठान में ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं और दूसरी समस्या एफसीआई के गोदाम पर ट्रकों के अनलोडिंग में देरी का होना पाया गया। दोनों समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया गया है। सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।

Leave a Reply

Back to top button