fbpx
GK अपडेटराज्य/जिलावाराणसी

जानिए पूर्वांचल में अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, किसानों को यह जरूरी सलाह

वाराणसी/मीरजापुर। मौसम रोज करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप तो अगले ही पल झमाझम बरसात। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा बीएचयू के नोडल अधिकारी प्रो.आरके मल्ल व तकनीकी अधिकारी शिव मंगल सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में प्रभावी निम्न दबाव क्षेत्र का असर अगले दो-तीन दिनों तक वाराणसी और मीरजापुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में देखने को मिलेगा। ऐसे में हल्की से मध्यम बारिश की पूरी संभावना है।

किसानों को जरूरी सलाह

मौसम व कृषि वैज्ञानिकों की किसान भाइयों को सलाह है कि मौसम के परिवर्तन को ध्यान में रखकर ही कृषि कार्य करें। फसलों की सिंचाई और दवाओं का छिड़काव अभी न करें। बारिश हुई तो मेहनत और लागत दोनों बेकार चली जाएगी। बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए किसानों को किसी भी फसल में सिंचाई नहीं करनी चाहिए। किसी भी प्रकार के कीट नाशक दवाओं के छिड़काव को 25 सितंबर तक स्थगित रखना बेहतर होगा। ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके। टमाटर, हरी मिर्च, बैंगन, गोभी आदि सब्जी वाली फसलों की नर्सरी की रोपाई 25 सितंबर के बाद ही करें।

Leave a Reply

Back to top button