fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चकिया ब्लाक प्रमुख ने खेला बड़ा राजनीतिक दांव, सिकंदरपुर गांव को गोद लेने का ऐलान, रोचक हुआ बीडीसी उप चुनाव, प्रचार में उतरे छत्रबली

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया विकासखंड के क्षेत्र पंचायत सिकंदरपुर सीट पर हो रहा बीडीसी उपचुनाव रोेचक मोड़ पर पहुंच गया है। चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं वहीं चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए सिकंदरपुर गांव को गोद लेने का ऐलान कर दिया है।

क्षेत्र पंचायत सिकंदरपुर तथा उतरौत में बीडीसी के लिए चार अगस्त को मतदान होना है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मौर्या आदि नेताओं ने सिकंदरपुर सीट से प्रत्याशी नाज़नीन बानो के पक्ष में वोट डालने की अपील । वहीं कुछ सत्ता पक्ष के कुछ नेता डॉ नंदकिशोर सिंह के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह उपचुनाव ब्लाक प्रमुख की कुर्सी से जुड़ा हुआ है। परिणाम से साथ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुहाहट भी शुरू को सकती है। हालांकि वर्तमान ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ बीजेपी समर्थित है। लिहाजा इन्हें चुनौती देना आसान नहीं होगा।

Back to top button