चंदौली। मानसून सीजन में मौसम दगाबाज रहा। जिले में औसत से काफी कम बारिश हुई। हालांकि ठंड इस बार सताएगी। नवंबर में पूर्वांचल के जिलों में न्यूनतम तापमान औसत से कम रहेगा। ऐसे में रात के वक्त कड़ाके की ठंड से सामना हो सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में मासिक न्यूनतम तापमान औसत से कम रहेगा। दिन में धूप के दौरान मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन रात के वक्त ठंड बढ़ सकती है। तापमान सामान्य से कम रहेगा। इसका असर लोगों की सेहत पर भी पड़ सकता है। बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में तापमान सामान्य अथवा इससे अधिक रहने की उम्मीद है।
मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े
सर्दी के दस्तक देने के साथ ही सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचने वाले अधिकांश मरीज मौसमी बीमारी से ग्रसित हैं। ठंड में बुजुर्गों व सांस के मरीजों के लिए भी तकलीफ बढ़ जाएगी। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही की वजह से खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।