fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : फिर करवट लेगा मौसम, बारिश के आसार, जानिये मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान

चंदौली। पिछले तीन दिनों से मौसम साफ है। इसकी वजह से सुबह से ही अच्छी धूप खिल रही है। इससे लोगों को दिन में ठंड से काफी राहत है। हालांकि रात के वक्त पारा लुढ़क जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दो दिन बाद मौसम फिर करवट लेगा। विंध्य क्षेत्र में आसमान में बादल छाए रहने और बारिश के आसार हैं। मौसम में बदलाव को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी तेज़ पछुआ हवाओं का दौर थम गया है। वर्तमान में सतही स्तर पर अपेक्षाकृत आर्द्र एवं गर्म पुरवा हवा चल रही है। निचले क्षोभमंडल में इनका अरब सागर से आ रही नमीयुक्त हवाओं के साथ समागम होने से 12 फरवरी से प्रदेश में बादलों की आवाजाही आरम्भ होने से देर शाम तक विन्ध्य क्षेत्र में बूंदा बांदी के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। 13-14 फरवरी को इसके पूर्वांचल के दक्षिणी इलाकों एवं बुन्देलखण्ड तक फैल जाने की संभावना है। अपेक्षित भू-भौतिकीय परिस्थितियों के प्रभाव से आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3-5°C, जबकि अधिकतम तापमान में 2-3°C का क्रमिक उछाल आने की संभावना है| इसके बाद 15 फरवरी से मौसम फिर सामान्य हो जाएगा।

Back to top button