fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

मौसम की बेरुखी रहेगी जारी, आंधी-तूफान की आंशका, जानिए मौसम पूर्वानुमान

चंदौली। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में गरज-चमक और आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान आसमान बादलों से ढंका रहेगा। औसत अधिकतम तापमान 35.0 से 49.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 23.0 से 25.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य और आर्द्रता 65% से 70% के बीच रहने का अनुमान है। कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने किसानों को सलाह देते हुए बताया कि मध्य तथा सामान्य से तेज गति से ज्यादातर पूर्वी-पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है।

किसानों को सलाह

1. आगामी 2-3 दिनों में बारिश और आंधी- तूफान की आशंका को देखते हुए सब्जियों या खड़ी फसलों में रसायन का छिड़काव रोक दें।
2. आनाज के दानों और गेहूं  इत्यादी के भूसे को सुरक्षित जगहों पर रख दें।
3. पशुओं को बारिश और तेज हवा से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर बांधे।
4. गरज-चमक बारिश व तेज हवा के समय बड़े पेड़ों के नीचे न रहें।

Leave a Reply

Back to top button