
चंदौली। सावन माह की विदाई के वक्त मौसम खुशनुमा रहा। पिछले दो दिनों से तल्ख धूप के साथ गर्मी का असर फिर शुरू हो गया है, लेकिन फिर मौसम बदलने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर अग्रसारित होने से 14 व 15 अगस्त को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। इससे एक बार फिर मौसम खुशनुमा हो जाएगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में उड़ीसा तट पर बने अवदाब के पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में अग्रसरण के कारण चंदौली समेत आसपास के जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। कही हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होती रही। दबाव का क्षेत्र 14 अगस्त तक और घनीभूत होकर अवदाब क्षेत्र के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। इससे आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। बताया कि 14 व 15 अगस्त को थंडरस्टॉर्म के साथ तेज़ हवा चलेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी। जिले में किसानों ने लगभग सवा लाख हेक्टेयर जमीन में धान की रोपाई की है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में औसत से कम बारिश हुई। चंदौली में भी कमोवेश यही स्थिति है। जुलाई माह में औसत से लगभग 60 फीसद कम बरसात हुई। अगस्त में अब तक 49 मिलीमीटर बारिश हुई है। पानी की कमी की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बारिश फसल के लिए संजीवनी साबित होगी।