चंदौली। मौसम का बिगड़ा मिजाज किसानों को डरा रहा है। गेहूं की फसल के साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों को भी बारिश से नुकसान पहुंचेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ो के अनुसार आगामी सप्ताह में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, साथ ही साथ मध्यम से घना बादल रहने का भी अनुमान है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग से जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार औसत अधिकतम तापमान 35.0 से 38.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 18.0 से 20.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 19 से 37 फीसद के बीच रहेगी। सामान्य गति से पश्चिमी- पूर्वी दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है।
Less than a minute