चंदौली। इस सप्ताह अच्छी बारिश नहीं हुई। इसकी वजह से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल हैं। वहीं बारिश के अभाव में धान की रोपाई का काम बाधित हो गया है। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई से मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है। इसके बाद बारिश के आसार हैं।
सावन के महीने में बारिश की रिमझिम फुहारें लोगों के तन-बदन को भिगोती हैं। मौसम खुशनुमा रहता है लेकिन इस बार सावन में तीखी धूप व उमसभरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। सावन में अपेक्षा से काफी कम बारिश हो रही है। कम बारिश का असर कृषि प्रधान जनपद के सिंचाई सिस्टम पर भी पड़ रहा है। नौगढ़ इलाके में स्थित विशालाकाय बांध बेपानी हैं। इससे धान की रोपाई का काम बाधित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई से मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है। इसके बाद बारिश के आसार हैं। 25 अथवा 26 जुलाई को कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। हालांकि इस बार मौसम विभाग के अधिकांश पूर्वानुमान सटीक साबित नहीं हो पा रहे हैं।
मौसम विभाग ने 22 से 26 जुलाई तक का अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार 22 और 23 जुलाई को कहीं-कहीं बूंदाबादी हो सकती है। 24 और 25 जुलाई को बारिश होगी। कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। इसी प्रकार 26 जुलाई को भी अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में लोग सावधानी बरतें।