चंदौली। ब्लाक कार्यालयों में बैठे कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों ने पंचायत चुनाव को भी अवैध कमाई के अवसर के रूप में बदल दिया है। तहसील कार्यालयों में वोटर लिस्ट देने के नाम पर धन उगाही की गई अब नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लूट खसोट की जा रही है। आए दिन ब्लाक कार्यालयों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं लेकिन अधिकारी कान में तेल डाले हुए हैं। गुरुवार को चहनिया ब्लाक कार्यालय का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जो भ्रष्टाचार के इस खेल पर मोहर लगाने के लिए काफी है। कंप्यूटर आपरेटर की कारस्तानी से परेशान कुछ जागरूक प्रत्याशियों ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
चहनियां स्थित खंड विकास कार्यालय में नो ड्यूज व अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर उम्मीदवारों से जमकर अवैध वसूली हो रही है। नाराज कांग्रेस यूथ कमेटी के प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार सिंह ने अन्य पदाधिकारियों संग ब्लाक कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले को उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। कहा कि नोड्यूज प्रमाण पत्र का फार्म बिल्कुल मुफ्त है। कृष्ण मूर्ति जो यूपी कालेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हैं एक बार आए तो 200 रुपये जब दूसरी बार सत्यापित कराने आए तो 300 रुपये इनसे वसूला गया। अब तो इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। लेकिन सक्षम अधिकारी कार्रवाई से कतरा रहे हैं, जो भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत है। चेताया कि धन उगाही करने वानों के खिलाफ यह अभियान तबतक चलेगा जबतक कार्यवाही नही हो जाती है। कहा आरटीआई के तहत भी इसका हिसाब मांगा जाएगा।