चंदौली। कोराना के चलते लोगों के कामधाम बंद हुए तो चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया तभी तो धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव में विगत एक पखवारे में चोरों ने दो घरों को खंगाल दिया। मजे की बात यह है कि दस दिन पहले हुई चोरी के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ तक करना मुनासिब नहीं समझा। इस बीच सोमवार की रात गांव के वीरेंद्र यादव पुत्र राजाराम यादव के घर को चोरों ने निशाना बना दिया। लाखों के जेवर जो गेहूं के कंटेनर रखे हुए थे उसके समेत आलमारी और संदूक खोल कर पूरा गहना और पैसे लेकर चंपत हो गए। सुबह कमरे का ताला खुला, बिखरे गेहूं और खुली आलमारी देख कर घर के लोगों के हाथ पांव फूल गए। गहनों के खाली डिब्बे घर से मात्र 400 मीटर की दूरी पर बिखरे मिले। यह तो महज बानगी भर है। चंदौली जिले और आसपास के अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाकडाउन के बाद से कई चोरी की घटनाएं हुई हैं। और पुलिस अधिकांश मामलों में लकीर ही पीट रही है।
दो सप्ताह पहले भी खंगाला था घर
विगत दो सप्ताह पहले ही विनोद उपाध्याय के घर लगभग दस लाख की चोरी हुई थी। जिसमें नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की, जिससे गांव के लोग पहले से ही पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज थे। सोमवार की रात हुई दूसरी चोरी की घटना ने लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा और दहशत को बढा दिया है। अब लोगों ने खुद रतजगा कर गांव की सुरक्षा का फैसला लिया है।