जौनपुर। बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए गुरुवार की रात डाक्टर ग्राम प्रधान को उनके क्लीनिक में घुसकर सिर में गोली मार दी। घटना सरपतहा थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार की है। नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया और शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करा दिया। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। बहरहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने थाना प्रभारी पंकज पांडेय, हलका दारोगा और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है।
जौनपुर जिले के अमारी गांव के प्रधान 48 वर्षीय बंसलाल बिंद गांव से कुछ दूरी पर गलगला शहीद बाजार में खुद का क्लीनिक चलाते थे। गुरुवार की रात भी वह अपनी डिस्पेंसरी में बैठे थे। रात तकरीबन नौ से 10 बजे के बीच एक बाइक से तीन बदमाश आए। तीनों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। दो बदमाशों ने ग्राम प्रधान को दबोच लिया और तीसरे ने सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही प्रधान जमीन पर गिर पड़े। आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो गई थी। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी कलावती बेसुध हो गईं। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीओ जितेंद्र दुबे ने बताया कि दो आरोपितों को पकड़ लिया गया है। घटना की वजह पुराना विवाद समझ में आ रहा है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
1 minute read