fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ग्राम प्रधान व सचिव फंसे, सीजेएम ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, जानिये पूरा मामला

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के इलिया ग्राम प्रधान व सचिव पर सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण के नाम पर सरकारी धन का गबन करने का आरोप लगा है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने ग्राम प्रधान सुरेन्द्र गुप्ता और सचिव ग्राम पंचायत इलिया राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

 

सुमन देवी ने न्यायालय में वाद दाखिल कर ग्राम प्रधान इलिया और सचिव व अन्य संबंधित की ओर से आपस में सहयोग व षड्यंत्र करके सुमन देवी व इशरत जहां के नाम मनरेगा के तहत सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराने के नाम पर शासन से स्वीकृत धनराशि 35,800 रुपये का गबन कर लिया है। सुमन देवी व इशरतजहां के यहां कोई सोख्ता गड्ढा का निर्माण नहीं कराया गया। इसकी जांच उच्चाधिकारियों द्वारा किए जाने पर विपक्षीगण समान रूप से दोषी पाए गए। घटना की सूचना संबंधित थाने व पुलिस अधीक्षक चंदौली को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की सुनवाई बीते चार मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई, जहां साक्ष्यों के अवलोकन व तथ्यों के दृष्टिगत न्यायालय ने प्रार्थना-पत्र को स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष इलिया को निर्देशित किया कि वे प्रार्थना-पत्र को संज्ञान में लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विवेचना करना सुनिश्चित करें।

Back to top button