fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर में सात मार्च को विधान सभा चुनाव, जानिए कब होंगे नामांकन, कब जारी होगी अधिसूचना

वाराणसी/चंदौली। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज गया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को अपराह्न यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की घोषणा की। अधिसूचना जारी जारी होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। यूपी में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और आखिरी चरण का सात मार्च को कराया जाएगा। वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और गाजीपुर में आखिरी चरण में मतदान होगा। फिलहाल 15 जनवरी तक रोड शो, पदयात्रा, रैली आदि पर रोक लगाई गई है।

कब होंगे नामांकन, कब जारी होगी अधिसूचना

पहला चरण – 14 जनवरी को अधिसूचना, 18 को नामांकन, 21 को स्क्रूटनी, 24 को नाम वापसी और 10 फरवरी को मतदान
दूसरा चरण – 21 जनवरी को अधिसूचना, 28 को नामांकन, 29 को स्क्रूटनी, 31 को नाम वापसी और 14 फरवरी को मतदान
तीसरा चरण – 25 जनवरी को अधिसूचना, 1 फरवरी को नामांकन, 2 को स्क्रूटनी, 4 को नाम वापसी, 20 फरवरी को मतदान
चौथा चरण – 27 जनवरी को अधिसूचना, 3 फरवरी को नामांकन, 4 को स्क्रूटनी, 7 को नाम वापसी और 23 फरवरी को मतदान
पांचवां चरण – 1 फरवरी को अधीसूचना, 8 फरवरी को नामांकन, 9 को स्क्रूटनी, 11 को नाम वापसी और 27 फरवरी को मतदान
छठा चरण – 4 फरवरी को अधिसूचना, 11 फरवरी को नामांकन, 14 को स्क्रूटनी, 16 को नाम वापसी और 3 मार्च को मतदान
सातवां चरण – 10 फरवरी को अधिसूचना, 17 फरवरी को नामंकन, 18 को स्क्रूटनी, 21 को नाम वापसी और 7 मार्च को मतदान

Back to top button