fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। धानापुर थाना के गुरेहूं गांव के समीप अज्ञात वाहन से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते घायलों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

डेढ़वलियां गांव निवासी आत्माराम यादव (34 वर्ष) अपने भांजे सिहावल गांव निवासी आदर्श (8 वर्ष) को लेकर बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही दोनों गुरेहूं गांव के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार वाहन से बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पलट गई। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोग घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button