
चंदौली। सदर कोतवाली के नवही गांव के समीप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के हथियानी गांव निवासी बबलू कुमार चौहान (44 वर्ष) और महेश उर्फ अकील चौहान (33 वर्ष) चंदौली से बाइक से अपने घर के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नवही गांव के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। कोतवाल गगनराज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।