
चंदौली। आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। चंदौली स्थित वेदांता हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में झंडारोहण के बाद मरीजों में फल वितरित किया गया। साथ ही चिकित्सक और कर्मचारियों ने वृद्धा आश्रम में जाकर बुजुर्गों में मिष्ठान वितरित किया। अपनों से दूर बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।
वेदांता हास्पिटल के चिकित्सक डा. वेद प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल और मिठाई वितरित की गई। समीप में ही संचालित वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों में भी फल और मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर राम प्रकाश उपाध्याय, मैनेजर सूर्यमणि पांडेय, कृष्णानंद पाठक, शिवम उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव, मंटू, गोलू, अमरजीत, धन्नू, स्नेहा, बलजीत, शुभम, पंकज, यशवंत, पप्पू आदि रहे।