fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसी पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को किया ढेर, दारोगा व सिपाही को लगी गोली

बिग ब्रेकिंग न्यूज

वाराणसी। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार की रात मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोनू चाौहान को ढेर कर दिया। रिंग रोड लालपुर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पांडेयपुर चाौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय और क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल विनय सिंह को भी गोली लगने की सूचना है। जबकि सीओ क्राइम अमरेश सिंह बघेल और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय भी बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बच गए। गोली बुलेटप्रूफ जैकेट को भेद नहीं सकी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मोनू चैहान गोली लगने से घायक हो गए। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। घायल बदमाश मोनू चाौहान को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घायल पुलिसकर्मियों को सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि फरार बदमाश को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है। मोनू चाौहान पर कई आपराधिक मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Back to top button