वाराणसी। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीन शातिर बाइक चोरों को मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों चोर मोटरसाइकिल चुरा कर उनके पार्ट्स को अलग-अलग कर बेच देते थें, और मिले पैसों से अइयाशी करते थें। पकड़े गये चोरों की पहचान जैतपुरा थाना क्षेत्र के हबीबउल रहमान, हैसतल्ले का हसीन अहमद और जलालीपुरा शैलपुत्री रोड के मनोज कुमार मौर्य के रूप में हुई है।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि इन तीनों ने कोतवाली और आदमपुर क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस चोरों की तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर मैदागिन से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम लोगों का गिरोह है। गिरोह के लोग शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराकर छिपा देते हैं।
चोरों ने बताया कि चोरी की गाड़ियां बेचने में दिक्कत होती है, इसिलए चोर मोटरसाइकिल के पार्ट्स अलग-अलग करवा कर उसे कबाड़ी को बेच देते हैं। पुलिस को इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो चक्के, एक साइलेंसर, इंजन, दो नम्बर प्लेट भी मिले हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, SI दिलेश कुमार सरोज, SI सत्येन्द्र प्रताप सिंह, SI कृष्ण देव उपाध्याय, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, शिवम भारती ने मुख्य भूमिका निभाई।