
वाराणसी: जनपद में रविवार को दोपहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत चांदमारी इलाके के वीडीए कॉलोनी में के एक मकान में रविवार को दोपहर में मुलाकात करने के लिए आए दो बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया।इस दौरान बदमाशों ने दो साल की एक बच्ची के गले पर चाकू लगा दिया और दस लाख रुपए की फिरौती मांगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर तत्काल शिवपुर थाने के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। उसके बाद पुलिस घर में दाखिल हुई तथा बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके चंगुल से बच्ची को मुक्त कराई।
बच्ची को बचाते समय पूरे इलाके को खाली करा लिया गया और पूरी कॉलोनी पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी। हालांकि, दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस शिवपुर थाने पर लेकर पहुंची जहां उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौकी अंतर्गत वीडीए कॉलोनी में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सेवानिवृत्त इंजीनियर भाई लाल का मकान है। बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर में दो युवक उनके दरवाजे पर पहुंचे और बेल बजाने के बाद भाई लाल ने दरवाजा खोला। बदमाशों ने कहा कि आपसे मुलाकात करने के लिए आए हैं।
भाई लाल को लगा कि उनका कोई परिचित होगा उसके बाद यह उनको अंदर प्रवेश दे दिए। अंदर घुसते ही बदमाशों ने तत्काल दरवाजा बंद कर दिया और चाकू निकाल लिया। चाकू निकालने के बाद बदमाशों ने उनकी बहू सोनी और पुत्री मैत्री के साथ ही उनको भी बंधक बना लिया। इस दौरान एक बदमाश उनकी पोती को कब्जे में ले लिया तथा दस लाख रुपए फिरौती मांगने लगा।
इस मामले की जानकारी जब पड़ोस वालों को हुई तो पड़ोस वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद डीसीपी वरुणा जोन के साथ ही शिवपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहीं घटना के आशंका को ध्यान में रखते हुए आसपास के थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी कॉलोनी में पहुंचे।
देखते ही देखते कॉलोनी पुलिस छावनी में तब्दील हो गई तथा कॉलोनी के बाहर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ को हटाकर पुलिस ने दूर किया उसके बाद पुलिस की टीम बच्ची और रिटायर इंजीनियर के परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बदमाशों की निगाह से बचकर घर में दाखिल हुई।
उसके बाद पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से बच्ची को बचाते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश भी इसी कॉलोनी के रहने वाले हैं और दोनों की उम्र 20 साल से कम बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा बदमाशों के पकड़े जाने के बाद सेवानिवृत्त इंजीनियर भाई लाल और उनके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली हालांकि उनके चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रहा था।