fbpx
वाराणसी

*Varanasi News : ज्ञानवापी में सर्वे शुरू, मुस्लिम पक्ष ने किया बहिष्कार का ऐलान

वाराणसी : ज्ञानवापी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर परिसर के अंदर ASI का सर्वे शुरू हो गया है। परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी बात यह है कि आज जुमे की नमाज की वजह से सर्वे दोपहर 12 बजे तक ही चलेगा। परिसर में आज दोपहर जुमे की नमाज भी अदा की जानी है। दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

दरअसल दोपहर साढ़े 12 बजे से ही मस्जिद में नमाजी दाखिल होने लगते हैं। नमाजियों को कोई असुविधा ना हो और किसी तरह के विवाद के हालात पैदा ना हो, इसी वजह से सर्वे को जल्दी खत्म किया जाएगा। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि सर्वे से मस्जिद में होने वाली इबादत में किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए।

वहीं मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से ASI के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है। मुस्लिम पक्ष ने CJI की पीठ में मेंशनिंग करते हुए मांग की है कि ASI सर्वे पर रोक लगनी चाहिए। मुस्लिम पक्ष ने याचिका में कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश ईमेल कर दिया गया। मुस्लिम पक्ष की याचिका से पहले ही श्रृंगार गौरी मुकदमे की मुख्य याचिकाकर्ता राखी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट पिटीशन दाखिल कर दी है। राखी सिंह की याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम पक्ष की याचिका पर किसी फैसले से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए। इतना ही नहीं इस केस में बौद्ध समाज की भी एंट्री हो गई है। गुरु सुमित रतन भंते ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उनका दावा है कि ज्ञानवापी उनका मठ है। उन्होंने कहा कि देश में तमाम ऐसे मंदिर हैं, जो बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं।

Back to top button