fbpx
वाराणसी

Varanasi News : स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल में उतरा करंट,चपेट में आए दो मजदूरों की मौत

वाराणसी : चेतगंज थाना क्षेत्र के रमाकांत नगर कॉलोनी में स्थित स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल में गुरूवार को अचानक करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना परपहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि बेगूसराय खगड़िया बिहार के निवासी अनिल साहनी(35) और छोटू साहनी(40) पुत्र स्व. नंदलाल साहनी यहां हबीबपुरा में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। दोनों पिशाच मोचन पोखरे के समीप एक सरिया गाटर और ग्रिल की दुकान पर मजदूरी करते थे। दोनों ट्राली से सामान ग्राहकों के पास पहुंचाने के बाद आज अपरान्ह में रमाकांत नगर, पिशाच मोचन अखाड़ा के समीप पहुंचे। यहां नगर निगम के स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल से ठेला सटाकर ट्राली पर ही आराम करने लगे।

इसी दौरान छोटू का पैर पोल से सट गया और उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर वह तड़पने लगा। यह देख अनिल साहनी भाई को बचाने के लिए उसे पकड़ लिया और खुद भी करंट की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों की नजर दोनों पर पड़ी तो शोर मचाया। लोगों ने विद्युत उपकेंद्र चौकाघाट को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों की मौत हो गई। मजदूरों की मौत से नाराज क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा के साथ चक्काजाम कर दिया। तब तक मृतक मजदूरों के परिजन भी रोते-बिलखते वहां पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों से लोग बड़े अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। काफी प्रयास के बाद क्षेत्रीय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। इस संबंध में बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि आन्तरिक दोष के कारण पोल में विद्युत प्रवाह होने से हादसा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। एवं उक्त स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल को भी एल0 टी0 लाइन से डिसकनेक्ट कर दिया गया है।

Back to top button