वाराणसी। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्रि समिति उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य अरविन्द त्रिपाठी ने बुधवार को प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार और सीसीएम अन्नू त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान रेलवे की समस्याओं से अवगत कराया तथा इसके विकास पर चर्चा की। अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के मद्देनजर बनारस से चलने वाली प्रत्येक ट्रेन में खान.पान की शुद्ध व्यवस्था, प्लेटफार्म और ट्रेनों की साफ.सफाई, उचित मूल्य पर सामानों की बिक्री सहित स्टेशन पर मेडिकल स्टोर की व्यवस्था जैसी सुविधाओं के विकास पर सरकार का जोर है। अधिकारियों से इन्हीं विषयों पर वार्ता की गई है।
Less than a minute