वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई से आने वाले आकासा एयर के विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। एटीसी द्वारा इसकी सूचना पायलट को दी गई उसके बाद आपातकालीन नियमों का पालन करते हुए वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया उसके बाद विमान की जांच की गई। जांच में किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। जांच पड़ताल पूरी हो जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उसके बाद करीब 2 घंटे की देरी से विमान को मुंबई के लिए प्रस्थान किया गया।
इस बारे में वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर किसी शख्स ने फ्लाइट को बम से उड़ाने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर भी अलर्ट घोषित करते हुए एहतियात के तौर पर जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल में यह सूचना झूठी निकली। उन्होंने कहा कि वाराणसी के साथ ही देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी जांच पड़ताल हुई है।
एटीसी ने पायलट को दी थी सूचना
दरअसल, अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट QP 1498 शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 12:00 बजे की जगह 12:46 बजे मुंबई एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट आसमान में थी इसी दौरान किसी यात्री द्वारा ट्वीट कर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
धमकी की जानकारी मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर तैनात एटीसी के अधिकारियों द्वारा फ्लाइट के पायलट को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद पायलट ने आपातकालीन निर्देशों का पालन करते हुए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 2:36 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई।
फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद फ्लाइट में सवार यात्रियों को तत्काल फ्लाइट से बाहर निकाला गया। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद फ्लाइट की गहनता पूर्वक जांच की गई। जांच पड़ताल में फ्लाइट में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। जांच पड़ताल पूरी हो जाने के बाद फ्लाइट वाराणसी से मुंबई के लिए प्रस्थान की।
यह भी बता दें की यही फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर आने के बाद वाराणसी से वापस मुंबई जाती है। वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की गहनता पूर्वक जांच किए जाने के चलते मुंबई जाने वाली यह फ्लाइट दो घंटे विलंबित हो गई। फ्लाइट अपने निर्धारित समय 2:50 के जगह 4:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए प्रस्थान की। इस दौरान फ्लाइट से जाने वाले यात्री काफी परेशान हुए और कुछ लोगों के कनेक्टिंग फ्लाइट भी छूट गई।