वाराणसी/ चंदौली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने मंगलवार को यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली समेत आठ इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। सुबह के वक्त ही एनआईए की टीमें नक्सलियों से जुड़े संदिग्धों के ठिकाने पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया। वाराणसी में एनआईए ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की एक छात्रा के फ्लैट पर भी छापेमारी की। ये लड़की भगत सिंह मोर्चा से जुड़ी है। महामनापुरी कॉलोनी में इस छापेमारी से हड़कंप मचा है। वही चंदौली जिले के बगही गांव में भी टीम ने छापेमारी की। टीम के आने की भनक मिलते ही दो युवक फरार बताए जा रहे है। हालांकि परिवार वालों से पूछताछ की गई और कुछ कागजात भी जब्त किए गए।
खबरों के मुताबिक, एनआईए ने भाकपा माओवादी से जुड़े कुछ मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, आज़मगढ़, चंदौली, देवरिया समेत 8 जिलों में रेड डाली है। एनआईए की टीम ने छापेमार की जगह को सील कर दिया है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद मिले लोगों से पूछताछ भी शुरू हो गई है। यह रेड ऐसे वक्त डाली गई है, जब दिल्ली में जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसको लेकर दिल्ली से लेकर यूपी तक सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी गई है।
आईबी, रॉ के अलावा भारत की तमाम जांच एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। भारत ही दुनिया के तमाम देशों की खुफिया एजेंसियों के एजेंट भी डेरा डाल चुके हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत तमाम देशों के शीर्ष नेता इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।