fbpx
वाराणसी

Varanasi News : मिर्जामुराद पुलिस ने 30 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को दबोचा, पिट्ठू बैग में छुपाये थे

वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने साधु की कुटिया रखौना के समीप घेराबंदी कर दो तस्करों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये कीमत आंकी गई है।

बता दें कि सोमवार को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अपरान्ह में सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में मिर्जामुराद पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान साधु की कुटिया की तरफ आ रहे दो व्यक्तियों की चेकिंग हुई तो एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग व दूसरे के कैरी बैग में छिपाकर रखे कुल 30 किग्रा गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ग्राम बखरी टोला बलुआ थाना कुचांय कोट जिला गोपालगंज बिहार निवासी साहेब अली उर्फ भोला मियां पुत्र इदरिश मियां, सादीपुर मठिया, थाना गोरया कोठी जिला सिवान बिहार निवासी अनूप गिरी पुत्र कमलेश गिरी बताया।

वहीं पूछताछ में दोनों ने बताया कि गैंग बनाकर बिहार से गांजा को लेकर बासनी जोधपुर में ले जाकर लाल बच्चन नाम के व्यक्ति को बेचते हैं। एक साथी वशीर मिया पुत्र भोला मिया के साथ बस पकड़कर राजस्थांन जाने वाले थे। पुलिस अफसरों ने बताया कि फरार तस्कर के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। वहीं इस दौरान पुलिस टीम को दस हजार रुपये पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

Back to top button