fbpx
वाराणसी

Varanasi News : परिजनों के सामने गंगा नदी में डूबा कानपुर का छात्र, मची चीख-पुकार, गोताखोर कर रहे तलाश

वाराणसी। परिवार के साथ वाराणसी में दर्शन पूजन करने आया कानपुर का एक छात्र केदार घाट पर गंगा में नहाते समय डूब गया। छात्र को डूबता देख उसके परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना पाकर एनडीआरएफ के गोताखोर वहां पहुंचे और छात्र की तलाश में जुटे हैं।

जानकारी अनुसार कानपुर का रहने वाला 18 वर्षीय आदित्य कुशवाहा 12वीं का छात्र है। वह अपने परिजनों के साथ सोमवार को वाराणसी पहुंचा था। वाराणसी पहुंचने के बाद आदित्य तथा उसके परिवार के लोग गौरी केदारेश्वर मंदिर के सामने गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। परिजनों द्वारा बताया गया कि नहाने के दौरान अचानक आदित्य का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। आदित्य को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह डूबने लगा। आदित्य को गंगा नदी में डूबता देख उसके परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस और एनडीआरएफ को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोर वहां पहुंचे। जिस स्थान पर छात्र गंगा नदी में डूबा, उसके आसपास एनडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन दोपहर तक छात्र का पता नहीं चल सका।

बताया जा रहा है कि आदित्य 12वीं क्लास का छात्र था और NEET की तैयारी कर रहा था। वह अपने परिवार के साथ पनकी से वाराणसी में पूजा करने आए थे। उनके साथ उनकी मां, नाना-नानी और परिवार के अन्य सदस्य भी वाराणसी आए थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button