fbpx
वाराणसी

Varanasi News : शारजाह से एयरपोर्ट पहुंचे यात्री में पास से 55 लाख का सोना बरामद

वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात कस्टम विभाग ने 884 ग्राम सोना बरामद किया। इस मामले में शारजाह से आए बलिया निवासी युवक रत्नेश प्रसाद को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। सोने की बाजार कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।

बता दें कि शारजाह से बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान एआई 184 से उतरे यात्रियों की जांच चल रही थी। इसी दौरान हल्दी (बलिया) थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी रत्नेश प्रसाद पर कस्टम अधिकारियों को संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ में रत्नेश ने बताया कि वह अपने मलाशय मे तीन गुल्ली छिपाकर लाया है। अधिकारियों ने एक्सरे कराकर मलाशय से गुल्लियां निकलवाईं।

बुधवार को वैल्युअर बुलाकर सोने को पेस्ट से अलग कराया गया तो वजन 884 ग्राम वजन मिला। बाजार कीमत 50 लाख से ऊपर होने पर आरोपित को एयरपोर्ट खुफिया कस्टम अधिकारी लेखराज व लेख बालमुकुंद सिंह ने रत्नेश को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे भेज दिया गया। रत्नेश लगभग दो साल पहले काम के सिलसिले में शारजाह गया था। घर वापसी करते समय चंद रुपयों की लालच में सोना तस्करों के चंगुल में फंस गया।

Back to top button