fbpx
क्राइमवाराणसी

Varanasi News : मिक्सर और पास्ता मेकिंग मशीन से एक करोड़ से अधिक का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से आए दो यात्रियों के पास से 2.373 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। बरामद सोना जब्त कर कस्टम विभाग की टीम ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोना की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 39 लाख 94 हजार 416 रुपये बताई गई है।

बता दें कि मौजूदा समय में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केवल शारजाह के लिए ही अंतरराष्ट्रीय विमान संचालित होती है। बुधवार की सुबह में इसी विमान से वाराणसी पहुंचे यात्रियों की कस्टम टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट आइएक्‍स 184 रात में 8:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची थी। जांच के दौरान दो यात्रियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उनकी और उनके सामान की सघन तलाशी ली गई। जांच में दोनों यात्रियों के पास से तस्करी का सोना बरामद हुआ।

बाराबंकी निवासी यात्री मोहम्मद कयास पास्ता मेकर मशीन में 920 ग्राम सोना छुपा कर लाया था। उसकी कीमत 54 लाख नौ हजार 600 रुपये बताई गई है। वहीं, बिहार के भोजपुर निवासी राम बहादुर पासवान मिक्सर ग्राइंडर के अंदर 1.453 किलोग्राम सोना छुपा कर लाया था। उसकी कीमत 85 लाख 84 हजार 816 रुपये बताई गई है।

एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 2 यात्रियों के पास से सोना बरामद किया गया था बरामद सोने की कीमत एक करोड़ 39 लाख 94416 रुपए है। यह भी कहा गया कि दोनों यात्रियों के खिलाफ कस्टम टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button