fbpx
वाराणसी

Varanasi News : यूनिटेक जमीन प्रकरण में भूमि पर नाम चढ़वाने वाले पर भी होगा केस

वाराणसी। यूनिटेक जमीन प्रकरण में जमीन पर नाम चढ़वाने के लिए खेल करने वाले बलिया निवासी कमलदेव सिंह यादव के खिलाफ भी प्रशासन मुकदमा दर्ज कराएगा। इसके लिए एडीएम वित्त व राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने एसडीएम को निर्देशित किया।

बता दें कि यूनिटेक के लिए जमीन क्रय के लिए कंपनी की ओर से अजय मुखर्जी को अधिकृत हस्ताक्षरी बनाया गया था। कंपनी ने अजय मुखर्जी को निष्कासित कर दिया तो धोखाधड़ी करके 31 मई 22 को उप निबंधक गाजियाबाद सदर द्वितीय के यहां से उसने बलिया निवासी कमल देव यादव के नाम से फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत कर लिया। इसके बाद दोनों ने जमीन हड़पने का खेल शुरू कर दिया था. दोनों के खिलाफ रोहनिया थाने में केस भी दर्ज है। बाद में कमल देव यादव ने दूसरे निबंधन कार्यालय से अपना पता बदलकर दूसरा पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत करा लिया। इसी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए जमीन पर नामांतरण का खेल शुरू कर दिया था।

उधर, कार्रवाई से किसानों में खुशी यूनिटेक की जमीन में धांधली के प्रकरण में संलिप्त राजस्वकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने से किसानों में खुशी है। दाउदपुर, ऊंचगांव, घाटमपुर, पिलखनी आदि गांव के किसानों ने किसान संरक्षण समिति के अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह को माल्यार्पण करके सम्मानित किया।

Back to top button