
वाराणसी। फिल्म अभिनेता अजय देवगन गुरुवार को काशी पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बजड़े पर सवार होकर रामनगर किले के लिए रवाना हुए। रियल सिंघम काशी में अपनी फिल्म की लोकेशन देखने के लिए आए हैं।

अजय देवगन गुरुवार की दोपहर एयरपोर्ट से अपनी टीम के साथ सीधे चेत सिंह घाट पहुंचे। इसके बाद गंगा द्वार से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां पुरोहितों ने विधिविधान से पूजा-पाठ कराया। इसके बाद मंदिर परिसर में बने गेस्ट हाउस में कुछ समय तक रुककर अपनी टीम के साथ बात की। इसके बाद बजड़े पर सवार होकर रामनगर किले के लिए निकल गए। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को मायूस नहीं किया, बल्कि जो भी उनके पास पहुंचा, उसके साथ सेल्फी खिंचवाई। अजय देवगन की फिल्म भोला के कुछ हिस्से की शूटिंग वाराणसी में होनी है।
