
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के जमुर्खा गांव के समीप टमाटर लदा आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं आटो दुर्घटना के समय पहुंचे एक बाइक पर सवार तीन लोग भी गिरकर घायल हो गए। उनका उपचार निजी अस्पताल में कराया गया।
गाजीपुर के जमानियां निवासी आफताब स्थानीय बाजार के सब्जी लाकर कमालपुर क्षेत्र के सब्जी व्यापारियों तक पहुंचाता है। मंगलवार की सुबह भी आटो में टमाटर भरकर धानापुर गया था। वहां सब्जी व्यापारियों को टमाटर देकर कमालपुर जा रहा था। इसी बीच जमुर्खा गांव के समीप मोड़ पर आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनाके खेत में पलट गया। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आटो में लदा आटो खेत में बिखर गया। लोगों ने रस्सी में बांधकर किसी तरह आटो को बाहर निकाला। उधर आटो दुर्घटना के समय पहुंचा बाइक सवार विशुनपुरा गांव निवासी रवि कुमार व दो अन्य लोग गिरकर घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे। तीनों को हल्की चोटें आईं। उनका उपचार निजी अस्पताल में कराया गया।