वाराणसी। भारत सरकार ने एक्स्पोर्ट एक्सीलेंस सिटी के तहत प्रदेश के वाराणसी, भदोही और मुरादाबाद जिले का चयन किया है, यह निरंतर बढ़ता रहे, इसके लिए एक्सीलेंस सिटी योजना लागू कर दी गई है। निर्यात के लिहाज सेयह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आगामी दिनों में इन जिलों के निर्यातकों के ब्रांड को एक्सपोर्ट एक्सीलेंस सिटी का सिंबल मिलेगा।
भारत सरकार ने एक अप्रैल को नई विदेश व्यापार नीति लागू की है। इसमें निर्यात को बढ़ावा देने के लिए तमाम सकीमें चलाई गई हैं। प्रदेश के इन तीन जिलों में भारी मात्रा में निर्यात होता है इसलिए इन्हें एक्सीलेंस सिटी का दर्जा दिया गया है।
भदोही में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबांधक नेटवर्क 3 आनंद विक्रम ने भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी के निर्यातकों संग अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ सभागार में बैठक की और योजना के बारे में जानकारी दी। बैंक के यूनो ऐप की भी जानकारी दी गई।