fbpx
वाराणसी

वाराणसी : सितंबर से फरवरी तक उड़ेगा हॉट एयर बैलून, टेंट सिटी की तर्ज पर नियमित करने की तैयारी

वाराणसी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब टेंट सिटी की तर्ज पर हॉट एयर बैलून को भी नियमित करने की तैयार चल रही है। लगभग 6 महीने तक यह बैलून काशी के पर्यटन क्षेत्र के आसमान पर उड़ान भरते दिखेंगे। इसके लिए नमो घाट के पास अस्थाई स्टेशन बनेगा। शुल्क काउंटर के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था होगी।

17 से 20 जनवरी तक गंगा पार उड़ने वाले ये हॉट एयर बैलून पर्यटकों के अलावा काशी के आस पास के लोगों के भी आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चे से लेकर महिलाओं तक ने आसमान से काशी देखने के प्रति रूचि दिखाई लेकिन अनुमति नहीं होने के कारण ऐसा संभव न हो सका। इब इसकी मांग को देखते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से लॉन्चिंग की तैयारी है।

कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कहा कि ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। अब इसको नियमित करने की तैयारी है। शासन से अनुमति के बाद इसकी टेंडरिंग होगी। सितंबर महीने तक लगभग बारिश व बाढ़ की स्थिति खत्म हो जाती है। इस महीने से इसको संचालित किया जा सकता है।

फरवरी तक हॉट एयर बैलून के उड़ान के लिए यहां अनुकूल मौसम व माहौल रहेगा। पर्यटक भी इस दौरान आते हैं। गर्मी में इसका संचालन नहीं किया जा सकता है। इसलिए फरवरी तक इसे परमिशन दिया जा सकता है। नमोघाट के आस पास इसके लिए एक अस्थाई स्टेशन बनेगा। मानक के तहत शुल्क भी तय होंगे ताकि सभी पर्यटक के साथ सामान्य जन भी इसका आनंद ले सकें।

 

Back to top button