fbpx
वाराणसी

वाराणसी : कथित वसूली लिस्ट मामले में हेड कान्स्टेबल निलंबित, पूर्व IPS ने की थी शिकायत

वाराणसी। विगत दिनों पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने एडीसीपी काशी जोन ऑफिस की एक कथित वसूली लिस्ट जारी की थी। अब खबर आई है कि इस मामले की शिकायत होने पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अमरजीत को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा काशी जोन के एडीसीपी ऑफिस से संबंधित कथित वसूली लिस्ट की शिकायत की गई थी। उन्होंने पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से मांग की थी कि प्रकरण की जांच करा कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी गई है।

हालांकि पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच वरिष्ठ स्तर के अधिकारी से कराई जानी चाहिए। उन्होंने जो लिस्ट वायरल की थी, उसमें जोन के सभी थानों और चौकियों से वसूली का ब्योरा अंकित है।

बता दें, अमिताभ ठाकुर ने अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट ऑफिस से संबंधित एक कथित वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसे जारी करते हुए अमिताभ ठाकुर ने इसकी ईमानदारी से जांच कराए जाने की मांग की है। ट्विटर और ई-मेल के माध्यम से भेजी गई अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि उन्हें विश्वस्त विभागीय सूत्रों ने सूची प्रदान की है। अमिताभ ठाकुर ने जो लिस्ट शेयर की थी उसमें काशी जोन के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि अंकित है।

 

Back to top button