fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय क्षेत्र में नहीं रुक रही शराब की तस्करी, फिर पकड़ी गई अवैध शराब, 9 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। मुगलसराय इलाके में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अलीनगर पुलिस ने रविवार को एक लाख की अवैध शराब के साथ 9 तस्करों को पकड़ा। इसमें एक बाल अपचारी है। सभी यूपी से शराब ले जाकर बिहार में बेचने की फिराक में थे। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस ने सूचना के आधार पर परशुरामपुर सिकटिया शराब ठेके के पास स्थित एक कटरे में छापा मारा, जहां शराब तस्कर गतिविधियों में लिप्त पाए गए। पुलिस को देख अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अधिकांश बिहार के पटना और भोजपुर जिलों से ताल्लुक रखते हैं।

 

तस्करों द्वारा 8PM, मैकडॉवेल और रॉयल स्टैग ब्रांड की कुल 106 लीटर शराब, कुल सात पिट्ठू बैग, दो ट्रॉली बैग व एक बोरी में छिपाई गई थी। इसके अलावा तलाशी के दौरान 2,700 रुपये नकद भी बरामद किए गए। इस कार्रवाई में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा समेत छह सदस्यीय पुलिस टीम की सक्रिय भागीदारी रही। अलीनगर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

 

Back to top button