fbpx
वाराणसी

Varanasi News : DM ने मतदान रवानगी स्थल का किया निरीक्षण, समय से काम पूरा करने का दिया अल्टिमेटम

वाराणसी। जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिंगम ने शनिवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में बनाए गए मतदान पार्टियों की रवानगी स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था स्थलों के संबंध में भी जानकारी लिया। मतदान पार्टी रवानगी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं और आने-जाने के रास्तों की व्यवस्था के साथ पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था, वैरीकेटिंग, प्रकाश की व्यवस्था आदि कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पूरा कर लें और किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

Back to top button