fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः राष्ट्रीय स्तर का पहलवान निकला चोरों का सरगना, कुएं से बरामद हुए 30 लाख के आभूषण

चंदौली। अखाड़े में बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटाने वाला राष्ट्रीय स्तर का पहलवान चोरों के गैंग का सरगना निकला। बीते 18 जनवरी को सैयदराजा थाना क्षेत्र के ककरही गांव निवासी शिवेंद्र गुप्ता के घर हुई भीषण चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने मनराजपुर निवासी नामी पहलवान शमशेर यादव और उसके गैंग के तीन अन्य शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के घर और कुएं में छिपाकर रखे गए सोने और चांदी के 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण भी बरामद हुए।


एएसपी प्रेमचंद्र ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को ककरही गांव निवासी शिवेंद्र सुंदरम गुप्ता के घर को चोरों ने खंगाल डाला। 30 लाख रुपये से अधिक के आभूषण चोरी हो गए। भुक्तभोगी ने थाने में इसकी लिखित तहरीर दी। पुलिस तभी से मामले की जांच पड़ताल में लगी थी। तफ्तीश के दौरान पता चला कि मनराजपुर अखाड़े के नामी पहलवान शमशेर यादव पुत्र श्याम नारायण यादव ने एक गैंग बना रखा हैं, जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ककरही में हुई चोरी की घटना में भी इसी गैंग का हाथ है। शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर शमशेर पहलवान को जमानिया रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर गैंग के तीन अन्य सदस्य ककरही निवासी अमित यादव और अजीत यादव और मनराजपुर निवासी शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। शैलेंद्र यादव शमशेर पहलवान का छोटा भाई है। आरोपितों के पास से सेंधमारी में प्रयुक्त हथियार और 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया। जबकि चोरी के कुछ आभूषण आरोपितों के घर से और कुछ कुएं से बरामद किए गए। बरामद आभूषणों की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, संजय कुमार सिंह, शिव बाबू यादव, दीपक पाल, शमशेर बहादुर सिंह, अनिल सिंह, अरशद खां, देवेंद्र सिंह, कुलदीप सरोज, संदीप आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button