
चंदौली। प्रदेश में बिगड़े धार्मिक माहौल के बीच चंदौली पुलिस ने जनता से आपसी सद्भाव और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म या अन्य सार्वजनिक स्थल पर किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी या कटट्रपंथी बात नहीं करने की बात कही है। यदि कोई असामाजिक तत्व या समूह इस लोगों को बरगलाने का काम करता है तो चंदौली पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9454417379 या नजदीकी थाने में सूचना दे सकते हैं। पुलिस ने साफ किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पोस्ट और गतिविधियों पर पुलिस और प्रशासन की लगातार नजर बनी हुई है। किसी की अनावश्यक बातों से प्रभावित होकर या भावनाओं में बहकर अराजक तत्वों का समर्थन नहीं करने की अपील भी की गई है।