fbpx
ख़बरेंचंदौली

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलीं वैशाली मिश्रा, देश के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण पर की चर्चा

प्रयागराज। अखिल भारतीय जनकल्याणकारी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री वैशाली मिश्रा ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर देश के वंचित, पिछड़े और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की।

 

बैठक के दौरान वैशाली मिश्रा ने वंचित समुदायों को मुख्यधारा में शामिल करने हेतु परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए आश्वासन दिया कि परिषद के कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं के तहत केंद्र और राज्य सरकारों से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

 

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि परिषद के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में मंत्रालय सक्रिय समर्थन करेगा। इस सकारात्मक सहयोग के आश्वासन पर वैशाली मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और भविष्य में मिलकर सामाजिक कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

Back to top button