चंदौली। विधान सभा चुनाव से खाली होकर चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा फिर से अपने अभियान में जुट गए हैं। चकिया तहसील के मुड़हुआ उत्तरी गांव में पिछले 25 साल से अतिक्रमण की जद में रहे पांच तालाबों को कब्जा मुक्त करवाया। अतिक्रमणमुक्त हुए तालाबों को ग्राम पंचायतों को सुपुर्द कर दिया गया है। अतिक्रमणकारी लल्लन उपाध्याय से एक करोड़ से अधिक क्षतिपूर्ति वसूलने का आदेश दिया। सार्वजनिक तालाब का सुंदरीकरण कराने के साथ ही मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर भी दिया जाएगा।
मुड़हुआ उत्तरी गांव में पांच सार्वजनिक तालाबों पर लल्लन उपाध्याय ने अवैध कब्जा कर लिया था। पिछले 25 सालों से तालाब अवैध कब्जे में रहा। इसकी वजह से ग्राम पंचायत व गांव की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाया। अतिक्रमणकारी की ओर से मत्स्य पालन के लिए तालाब अपने नाम से पट्टा कराने की बात कहकर ग्राम पंचायत को भी कभी हावी नहीं होने दिया गया। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो पड़ताल कराई। अतिक्रमणकारी को मत्स्य पालन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे प्रस्तुत नहीं कर सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शनिवार को राजस्वकर्मियों की टीम के साथ गांव पहुंचे। पांचों तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराया। तालाबों को ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में दिया। उन्होंने बताया कि तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा। वहीं मत्स्य पालन के लिए भी पट्टा होगा। इससे ग्राम पंचायत को आय होगी। कहा कि अतिक्रमणकारी से एक करोड़ की क्षतिपूर्ति वसूलने का आदेश दिया गया है।