fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नजर हटते ही गायब कर देते थे लोगों की बाइक, 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक बरामद

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इंडियन इंस्टीच्यूट तिराहे के पास घेरेबंदी कर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद की। शातिर चोर जनपद के साथ ही वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र व बिहार से बाइक चोरी करते थे। उनका नंबर प्लेट व रंग बदलकर बेच देते थे। पुलिस को उनकी काफी दिनों से तलाश थी।

 

प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सरगना इण्डियन इन्सटीट्यूट के पीछे मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। कोतवाल हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घेरेबंदी कर शातिर चोर को धर-दबोचा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बालकरन चौहान उर्फ बारूद पुत्र कतवारु चौहान निवासी इशरगोड़वा थाना इलिया के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर उसके साथी बृजेश सिह चौहान पुत्र रामअवध चौहान निवासी इशरगोड़वा थाना इलिया को पुलिस ने पीडीडीयू नगर जीटी रोड स्थित सपा कार्यालय के पास से पकड़ा। शातिर चोरों ने बताया कि चंदौली समेत आसपास के जिलों में वाहन चोरी करते थे। चोरी की गाड़ियों को मुगलसराय में इकट्ठा करते थे। गाड़ियों के नंबर प्लेट व रंग बदलकर उन्हें बेच देते थे। इससे जो पैसा मिला था, उससे अपने शौक पूरा करते थे। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 2 स्प्लेण्डर, 2 सुपर स्प्लेण्डर व 01 स्कूटी बरामद की।

Back to top button