
चंदौली। यूपी बोर्ड द्वारा शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया। दोपहर एक बजे के करीब माध्यमिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर यह परिणाम जारी किया गया। इसके बाद छात्रों ने अपने मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से रिजल्ट देखा। सफल छात्रों में खुशी और उत्साह का माहौल रहा, जबकि असफल छात्रों में मायूसी देखने को मिली।
जनपद चंदौली में हाईस्कूल परीक्षा में अमन ने 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में वसीम अहमद ने 90.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार, हाईस्कूल परीक्षा में कुल 30845 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 28634 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और 24303 छात्र सफल घोषित किए गए। इस प्रकार हाईस्कूल का कुल परिणाम 84.90 प्रतिशत रहा। वहीं इंटरमीडिएट में 29715 पंजीकृत छात्रों में से 27927 ने परीक्षा दी और 18354 छात्र सफल हुए। इससे इंटरमीडिएट का कुल सफलता प्रतिशत 65.70 रहा।
इंटरमीडिएट में वसीम अहमद (90.20%) पहले, श्वेता यादव (88.40%) दूसरे और राधा कुमारी शर्मा (88%) तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा शिवांगी मिश्रा (87.80%), आस्था यादव व धीरज (87.20%), रूद्र प्रताप सिंह (87%), नीतू (86.80%), अंशिका गुप्ता (86.60%), सत्यम कुमार (86.50%) और विपिन कुमार (86.40%) टॉप टेन में शामिल रहे।
हाईस्कूल में अमन (96.50%) पहले, हनी कुमार (94%) दूसरे और यश कुमार जायसवाल (93.50%) तीसरे स्थान पर रहे। दीपशिखा यादव (93.33%), राजशेखर उपाध्याय और गरीमा चौहान (92.83%), रितिकेष सौरभ (92.67%), शिवानी कुमारी व अंजली मौर्या (92.50%), विजय कुमार मौर्या (92.33%), चांदनी यादव (92.17%) और अतुल कुमार (92%) भी शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे।