fbpx
चंदौलीशिक्षा

UP Board Exam 2025 : 6 जोनल, 15 सेक्टर और 82 स्टैटिक मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी, डीएम ने अफसरों संग मीटिंग में परखी तैयारी, 82 केंद्रों पर होगा यूपी बोर्ड एग्जाम

चंदौली। जिले के 82 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा होगी। 24 फरवरी से 12 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की निगरानी और शुचिता बनाए रखने के लिए 6 जोनल, 15 सेक्टर और 82 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने सोमवार को शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों संग मीटिंग कर परीक्षा की तैयारी परखी। उन्होंने पूरी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। हिदायत दी कि यदि कहीं नकल अथवा अनियमितता की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

डीएम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम में रखे गए प्रश्नपत्रों की 24 घंटे सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनकी निगरानी प्रदेश, मंडल और जनपद स्तर पर की जाएगी। जनपद में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। साथ ही, जनपद स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा एक सचल दल (फ्लाइंग स्क्वॉड) का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस बल भी शामिल रहेगा। यह दल परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा और नकल रोकने की व्यवस्था को प्रभावी बनाएगा।

 

परीक्षार्थियों के लिए सुविधाएं और विशेष निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, बिजली, पंखे एवं परीक्षार्थियों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर यह व्यवस्थाएं अभी तक नहीं की गई हैं, तो केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी दशा में प्रश्नपत्र बाहर नहीं जाना चाहिए। यदि कोई अज्ञात व्यक्ति फोन कर खुद को अधिकारी बताकर स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्र निकालने के लिए कहे, तो ऐसी स्थिति में केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्र को बाहर न निकालें और तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें।

स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध

सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न आएं। यदि किसी परीक्षार्थी के पास ऐसे उपकरण पाए जाते हैं, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

बालिकाओं की सुरक्षा और चेकिंग व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि बालिकाओं की चेकिंग खुले में न की जाए। परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की जांच एकांत और पर्दे के पीछे महिला कर्मियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए, ताकि उनकी गोपनीयता बनी रहे।

 

परीक्षा की तैयारियां पूरी, कड़े सुरक्षा इंतजाम

जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यदि कहीं कोई छोटी-मोटी कमियां हैं, तो उन्हें भी शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षाएं नकलविहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हों।

 

Back to top button