fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

यूपी-बिहार का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हुआ पुलिस की गोली का शिकार

चंदौली। बेखौफ अपराधी कानून व्यवस्था को जब-तब चुनौती दे रहे हैं तो पुलिस की गोली का शिकार भी बन रहे हैं। यूपी और बिहार की पुलिस के लिए चुनौती बना कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुकद्दस चकिया क्षेत्र के गरला पहाड़ी पर पुलिस की घेराबंदी में फंस गया। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल में गायब हो गए। यूपी व बिहार में डकैती, लूट, गो-तस्करी, हत्या सहित दो दर्जन मामलों में वांछित था। पुलिस ने बोलेरो बरामद की, जिसमें पशु भरे हुए थे।
गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि यूपी और बिहार का शातिर अपराधी मुकद्दस चकिया क्षेत्र में मौजूद है। स्वाट टीम, चकिया और शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गरला पहाड़ी पर बदमाशों को घेर लिया। अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और शातिर मुकद्दस के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। उसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाश चोरी की गाड़ी से गोवंश तस्करी की घटनाओं अंजाम देता था। पुलिस ने गोवंश लदी बोलेरो बरामद की, जो तीन सप्ताह पूर्व शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव से चुराई गई थी।

Leave a Reply

Back to top button