fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

नगर पालिका पीडीडीयू नगर को मिली 42 करोड़ की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास

चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर को तकरीबन 42 करोड़ की सौगात मिली है। गुरुवार को नगर पालिका इंटर कालेज में आयोजित वर्चुअल शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय वर्चुअल माध्यम से जुड़े और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार की सराहना भी की।


नगर पालिका परिषद में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जल निगम की ओर से तकरीबन 42 करोड़ रुपये के काम कराए जा रहे हैं। इसमें पानी टंकी निर्माण से लेकर इंटरलाकिंग, पार्कों का विकास, रंग रोगन नाला निर्माण, पंप हाउस, बाउंड्रीवाल आदि कार्य शामिल हैं। चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं। कुछ कार्य निर्माणाधीन हैं। प्रयास किया जाएगा कि इसी कार्यकाल में सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएं ताकि जनता उनसे लाभांवित हो सके। इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, रविंद्र गोंड आदि उपस्थित रहे। संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया।

Back to top button