fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के बेरोजगार युवा नौकरी को रहें तैयार, कल लगेगा रोजगार मेला, सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी

चंदौली। कल यानी रविवार को जिला सेवायोजन विभाग की ओर से रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। इलेक्ट्रानिक क्षेत्र की नामी कंपनी मेले में युवाओं का चयन करेगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार ने बताया कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। 18 से 22 साल तक आयु वाले आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें प्रतिभाग करने के लिए विभाग की वेबसाइट (http://www.sevayojan.up.nic.in/) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को आईटीआई के साथ ही दसवीं व बारहवीं का अंकपत्र, प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की मूलप्रति व छायाप्रति साथ लानी होगी। सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। बताया कि रोजगार मेला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। कंपनी को आईटीआई में मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा) आदि में दक्ष अभ्यर्थियों की दरकार है।

Back to top button